Posts

Showing posts with the label गर्मी से बचने के घरेलु उपाय

जानिए गर्मी से बचने के घरेलू नुस्खे | गर्मी से निजात कैसे पाएं? | INFOMATIVE

Image
  दोस्तो गर्मियों का मौसम जैसे ही आता है, उसी के साथ उससे जुड़ी समस्याएं भी शुरू हो जाती है। लू लगना, डिहाइड्रेशन या पानी की कमी होना, त्वचा ड्राई होना, आंखो व हाथ पैर के तलवो में जलन जैसी समस्याएं गर्मियों में आम है, और कभी कभी ये समस्याएं काफ़ी तकलीफदेह भी होती है। पर दोस्तो घबराइए नहीं , हम किस लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिनसे आप गर्मी में होने वाली समस्याओं से निजात पा सकते है।   एलोवेरा लौटाएगा त्वचा की नमी – गर्मी और धूप, हमारी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है, दोस्तो ऐसे में त्वचा की नमी छिन जाती है और त्वचा बेजान लगती है। ऐसे में एलोवेरा आपकी मदद कर सकता है। दोस्तो दरअसल एलोवेरा एक कुदरती मॉइश्चराइज़र है, वहीं दूसरी ओर ये सनस्क्रीन का भी काम करता है। इसको छील कर आप इसके अंदर के गूदे को मिक्सर में फेटे , तो एक जेल तैयार होता है, जिसमे आप गुलाब जल, और ग्लिसरीन मिलाकर लोशन कि तरह उपयोग कर सकते है।   कैरी का पना मिटाएगा लू की तपिश – दोस्तो गर्मियों के मौसम में लू या लपट लगना आम है, जिससे काफी समस्याएं हो सकती है। सिरदर...