Posts

Showing posts with the label BJP attack on congress

BJP ने किया कांग्रेस पर वार | “Toolkit” पर उठाए प्रश्न | INFOMATIVE

Image
  जैसा कि हम हम सभी जानते है, हर सत्ताधारी राजनीतिक दल का, उनकी विपक्षी पार्टियां विरोध करती ही रहती हैं, परंतु विरोध करते करते जब कोई देश की छवि का भी ख्याल ना रखें तब राजनीति का वीभत्स रूप सामने आता है। जैसा कि हम देख ही रहे हैं, इन विषम परिस्थितियों में भी लोग अपनी गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे , ऐसे में जलती चिताओं से लेकर लाशों के ढेर और कुंभ मेले पर भी ये लोग सांप्रदायिक बयानबाजी करने से नहीं चूके ।           वहीं अब भाजपा के बड़े नेता यह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि बिगाड़ने के लिए Toolkit का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने देश की छवि का भी ख्याल नहीं रखा। वहीं आज बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा जी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि कैसे कांग्रेस ने अपने Toolkit में, अंतरराष्टरीय मीडिया तक यह बात पहुंचाने का प्रयास किया है की भारत में मौजूदा हालात बेहद गंभीर हैं जिसमें जलती लाशों और कुंभ मेले का भी जिक्र है वही कोरोना के तीसरे वेरिएंट को भी Modi variant और कुंभ को Super Spreader Kumbh के नाम से प्रसारित किया गया । क्या...