BJP ने किया कांग्रेस पर वार | “Toolkit” पर उठाए प्रश्न | INFOMATIVE

 

congress toolkit

जैसा कि हम हम सभी जानते है, हर सत्ताधारी राजनीतिक दल का, उनकी विपक्षी पार्टियां विरोध करती ही रहती हैं, परंतु विरोध करते करते जब कोई देश की छवि का भी ख्याल ना रखें तब राजनीति का वीभत्स रूप सामने आता है। जैसा कि हम देख ही रहे हैं, इन विषम परिस्थितियों में भी लोग अपनी गंदी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे, ऐसे में जलती चिताओं से लेकर लाशों के ढेर और कुंभ मेले पर भी ये लोग सांप्रदायिक बयानबाजी करने से नहीं चूके 

        वहीं अब भाजपा के बड़े नेता यह दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की छवि बिगाड़ने के लिए Toolkit का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने देश की छवि का भी ख्याल नहीं रखा। वहीं आज बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा जी ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि कैसे कांग्रेस ने अपने Toolkit में, अंतरराष्टरीय मीडिया तक यह बात पहुंचाने का प्रयास किया है की भारत में मौजूदा हालात बेहद गंभीर हैं जिसमें जलती लाशों और कुंभ मेले का भी जिक्र है वही कोरोना के तीसरे वेरिएंट को भी Modi variant और कुंभ को Super Spreader Kumbh के नाम से प्रसारित किया गया

क्या है Toolkit ?    

असल में यह टूल किट का मामला एक बार पहले भी सामने आ चुका है। जब किसान आंदोलन की आड़ में देश की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था, और कई विदेशी हस्तियों ने भी इसका सहारा लिया था।  असल में "Toolkit" एक तरीके का राजनीतिक हथियार होता है जिसे पार्टियां अपने विपक्ष के लिए इस्तेमाल करती हैं जिसमें उसकी छवि को सोशल मीडिया और mainstream मीडिया पर किस तरह खराब करना है यह सब बताया होता है।

 वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता जैसे, 

Sambit Patra

congress toolkit exposed


 Tajinder Pal Singh Bagga



 Pradipsinh Vaghela

congress toolkit exposed

 #CongressToolkitExposed 

हैशटैग को जमकर ट्वीट भी किया। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसके बचाव में बयान दिया है की बीजेपी इस तरीके का झूठा प्रचार करके अपना समय बर्बाद ना करें। 

 

Comments

Popular posts from this blog

Top 5 worst songs ever in Bollywood | weird Hindi songs | INFOMATIVE

Top 5 Biggest flops of Bollywood, Flopest movie in Bollywood | INFOMATIVE