Posts

Showing posts with the label स्कूल के वो 5 “मिथ

स्कूल के वो 5 “मिथ”, जिन्हें बचपन में मानते थे हम सच | some childhood myths | INFOMATIVE

Image
  दोस्तो बचपन किसे याद नहीं आता , वो दोस्तों के साथ खेलना , कुत्तों का घर बनाना , स्कूल जाने के नाम से रोना , और अपने बेतुके ख़यालो में खोए रहना , सच मे वो भी क्या दिन थे। पर दोस्तो क्या आप जानते है कुछ ऐसे बेतुके मिथ भी है , जिन्हें हम सभी ने अपने स्टूडेंट लाइफ में अनुभव किया ही होगा , और हैरत की बात तो ये है कि हम इन्हे सच भी मान बैठे थे। तो आइए आपको इनसे रूबरू कराते हैं।   5. मोर पंख हो जाएगा डबल – दोस्तो ये एक बेहद ही आम मिथ था , की यदि हम अपनी पुस्तक के बीच में एक मोरपंख दबा कर रखते है तो वो दो तीन दिन में दो हो जाएंगे , और यकीन मानिए , हममें से कईयों ने इसे आज़मा के भी देखा होगा।   4 . विद्या के पत्ते से आयेंगे अच्छे मार्क्स – मयुरपंखी ( Thuja plant) एक पौधा होता है जिसे आम भाषा में विद्या का पौधा भी कहा जाता है। दोस्तो लगभग हम सभी ने इसके पत्ते को कभी न कभी तो अपनी स्कूल की किताबो में रखा ही होग...