इन चीज़ों के सेवन से बढ़ती है काम उत्तेजना | यौन ऊर्जा बढ़ाने में कारगर है ये चीजें | INFOMATIVE
स्त्री और पुरुष के जीवन में जितना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य महत्वूर्ण है, उतना ही यौन स्वास्थ्य भी। एक अच्छा यौन जीवन, एक अच्छे स्वस्थ सम्बंध का संकेत होता है। परंतु आज कल की इस भाग दौड़ भरी जीवनशैली के कारण हम अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ही नहीं दे पाते, जिस कारण यौन जीवन भी प्रभावित होता है, जिसके फल स्वरूप हमे स्टेरॉइड्स, और ऐसी ही कई उत्तेजक दवाओं का सहारा लेना पड़ता है, जिनके फायदे कम नुक़सान ज़्यादा होते है।
समस्या है, तो समाधान भी है
हर समस्या का
समाधान भी होता है, आज के हमारे इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसी ही घरेलू चीजों के
बारे में बताने वाले है जिन्हे अपने नियमित आहार में शामिल करके आप अपनी खोई हुई
यौन ऊर्जा फिर से पा सकते है,और साथ ही घातक दवाओं के साइड इफेक्ट्स से भी बचें रह
सकते है। तो आइए जानते है।
तिल में है अद्भुत ताकत –
तिल (sesame seeds) की
तासीर गर्म होती है, साथ ही इसमें मैंगनीज़, आयरन, कॉपर, ज़िंक जैसे कई महत्वपूर्ण
घटक होते है, जो शरीर में मिनिरल्स कि मात्रा को संतुलित करते है। साथ ही ये वीर्य
के बनने में भी सहायक होते है, इसकी गर्म तासीर कमुत्तेजना बढ़ाती है।
केले में है कमाल के गुण –
केला एक सामान्य सा फल है, लेकिन इसमें कई असामान्य गुण मौजूद है। पोटेशियम,विटामिन B6, विटामिन सी, और कार्ब्स से भरा केला, शरीर के मेटाबॉलिज्म
को सुचारू बनता है, वहीं दूसरी ओर ऊर्जा भी प्रदान करता है, इसके सेवन से मासपेशिया
मजबूत होती है, जिससे शिथिल इन्द्रियों को मजबूती मिलती है।
संतरा मिटाएगा कई रोग-
विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडंट्स से भरा संतरा इम्यून सिस्टम
को बूस्ट करता है, इसके नियमित इस्तेमाल से कई यौन रोगों में भी फायदा होता है।
सफेद मूसली है असरदार उपाय-
सफेद मूसली (Chlorophytum
borivilianum) एक कमाल की औषधि है, इसके आधे चम्मच चूर्ण को रोज़ रात में
दूध के साथ नियमित सेवन करने पर अद्भुत रूप से काम ऊर्जा बढ़ती है, वहीं ये उत्तेजना को भी बढ़ाती है, शीघ्र
पतन,शिथिल इंद्री, कामुत्तेजना में कमी जैसी कई यौन समस्याओं में ये अद्भुत रूप से
उपयोगी है।
आशा करता
हूं कि हमारी जानकारी आपको पसंद आई होगी, ऐसे और भी रोचक तथ्यो को जानने के लिए
हमारे साथ बने रहे। धन्यवाद!!
Comments
Post a Comment