गूगल पर भूल कर भी न करे ये चीजें सर्च, सर्च करने पर हो सकते भारी नुकसान | INFOMATIVE

 


आज के इस आधुनिक दौर में इंटरनेट, मनुष्य की तरक्की का एक बोहोत बड़ा साधन बन चुका है, गूगल जैसे सर्च इंजन हो या सोशल मीडिया, हर व्यक्ति अपना अधिकतर समय इसी पर बिताता है। आज किसी भी तरह की जानकारी जुटाने के लिए हमे कहीं और नहीं जाना होता, बस गूगल किया, और जानकारी हमारे पास आजाती है। पर इंटरनेट के कई दुष्परिणाम भी है। यदि सही जानकारी न हो, तो गूगल पर कुछ भी सर्च करना महंगा भी पड़ सकता है। आइए जानते है कुछ ऐसी ही चीज़ों के बारे में जिन्हें गूगल पर सर्च करने पर हमे नुकसान भी भुगतने पड़ सकते है।

18+ कॉन्टेंट-



दोस्तो जब भी हम अपनी सर्च हिस्ट्री डिलीट करते है, वो हमारे फोन से तो हट जाती है, पर इंटरनेट से कहीं नहीं जाती। वहीं गूगल जैसी कंपनियों के पास ये सारा डाटा सुरक्षित रहता है, वैसे तो गूगल हमारी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखता है। परंतु कुछ ऐसे भी कन्टेंट है जिन्हें सर्च करना सरकारों द्वारा प्रतिबंधित है, जिसमे से बोहोत सी 18+ सामग्रियां भी है। यदि ग़लती से कोई इन्हे सर्च करता है। और इन्वेस्टिगेशन होती है तो उसका सारा चिट्ठा सामने आ सकता है।

 

बम बनाने की विधि



दोस्तो भूल कर भी कभी बम बनाने से संबंधित कुछ भी गूगल पर सर्च न करें। यदि आप ऐसा करते है तो आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के शक में आप का आईपी एड्रेस ट्रैक किया जा सकता है, और आप पर तात्कालिक कार्यवाही हो सकती है

 

बैंकों के हेल्पलाइन नंबर-



दोस्तो जब हमे कोई जानकारी लेनी होती है, हम गूगल पर सर्च करते है। ऐसे में बोहोत से लोग अपने बैंक का हेल्पलाइन नंबर भी गूगल पर ही सर्च कर लेते है। परन्तु ऐसा करना भारी पड़ सकता है। दरअसल गूगल पर ऐसे बोहोत से फ्रॉड नंबर भी है, जो आपकी जानकारी हड़प सकते है, और आपको चूना लगा सकते है। इसलिए हमेशा अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ही उपयोग करे।

 

(http) साइट



दोस्तो कोई भी वेबसाईट (http) यानी हिपर्टैक्स ट्रांसफर प्रोटोकॉल, का प्रयोग करती है हमे ऐक्सिस देने के लिए, उदाहरणतः (http//:www), परंतु दोस्तो, आज कल अधिकांश साइट (https) प्रयोग करती है, जहा “s” का अर्थ होता है (secure) सिक्योर, यानी गूगल द्वारा सुरक्षित, ऐसे में यदि आपको कोई ऐसी साइट दिखती है, जिसमे केवल(http) हो “s” न लगा हो तो सावधान हो जाइए, ये फिशिंग साइट्स भी हो सकती है जहा से आपकी महत्वपूर्ण जानकारी चुराई जा सकती है।

                

     आशा करता हूं आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी, ऐसे और भी रोचक तथ्यो को जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

 

इन चीज़ों के सेवन से बढ़ती है कामुत्तेजना…..

 

 

 

 

 

 

Comments

Popular posts from this blog

Top 5 worst songs ever in Bollywood | weird Hindi songs | INFOMATIVE

Top 5 Biggest flops of Bollywood, Flopest movie in Bollywood | INFOMATIVE

जानिए गर्मी से बचने के घरेलू नुस्खे | गर्मी से निजात कैसे पाएं? | INFOMATIVE